मधेपुरा। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सिंहेश्वर ने मैया के आगमन को लेकर छठे दिन बेल निमंत्रण का आयोजन किया गया। इसमें सिंहेश्वर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से सिंहेश्वर स्थित पुलिस में मैया आगमन के लिए निमंत्रण दिया। ऐसी मान्यता है कि बेल के पेड़ में जुड़वा बेल को ढूंढ कर उस बेल के पास डोली लेकर पहुंचते है। विधि विधान से मैया की पूजा आरती के बाद उस जुड़वा बेल में कपड़ा बांध दिया जाता है। जो मैया के निमंत्रण का प्रतीक है। इस दौरान मैया के कार्यक्रम में गाजा-बाजा नहीं किया गया। लोगों ने अपने घर के ढोलक, घंटी लेकर मैया की यात्रा में शामिल हुए। पूर्व जीप सदस्य दिनेश कुमार यादव जब गले में ढोलक डालकर उसे बजाते हुए सड़क पर निकले तो ²श्य अछ्वुत लग रहा था। मौके पर अशोक भगत, जनार्दन भगत, गजेन्द्र यादव, इंद्र देव स्वर्णकार, गोविद खंडेलवाल, शंकर अग्रवाल, संजीव शर्मा, संजय पाठक, बिष्णु शर्मा, सुमित वर्मा, भूमि राम, लेखराज भगत, शंकर चौधरी, मनोज भगत, विनोद यादव, निर्मल अग्रवाल, हरिओम चौधरी, अशोक तिवारी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
खुदकशी मामले में हत्या का केस दर्ज यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस