मधेपुरा। थाना क्षेत्र में होने वाले चुनाव ड्यूटी में आए सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ धर्म व आस्था को जीवंत करने के उद्देश्य से देवाधिदेव महादेव के मंदिर परिसर में सुबह सात से नौ बजे तक सफाई अभियान चलाया। जवानों को इस तरह से कार्य करते देख स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराए जाने को लेकर आए क्षेत्र में आए सशस्त्र सीमा बल 707 कंपनी के जवानों ने मंदिर के परिसर की साफ-सफाई की। इसके बाद सभी ने बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया। सफाई अभियान में सभी ने खुद ही झाड़ू लाकर पहले सभी जगह को साफ किया। इस दौरान कमांडेंट लोकेश कुमार, सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट संभुवन कुमार, निरीक्षक कुमार पवन, राकेश कुमार, उपेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, राज, अमित कुमार, डब्लू कुमार, साजन कुमार, सुभाष कुमार, अजित कुमार सहित 30 अन्य ने अभियान को सफल बनाया।
खुदकशी मामले में हत्या का केस दर्ज यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस