प्रयागराज। शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर देवी मां आज कालरात्रि स्वरुप में अपने भक्तों को दर्शन दे रही हैं. संगम नगरी प्रयागराज में भी इस खास मौके पर शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में मां का भव्य और आकर्षक श्रृंगार किया गया है. भक्त कालरात्रि स्वरुप में देवी मां के दर्शन कर खुद को धन्य मान रहे हैं.
शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर में तो श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. श्रद्धालु कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देवी मां की आराधना कर रहे हैं. शिवप्रिया सती के दाहिने हाथ की तीन उंगलियां गिरने की वजह से देवी मां यहां तीन स्वरूपों में विराजमान होकर अपने भक्तों का कल्याण करती हैं.
कोरोना के खात्मे की गुहार मंदिर में कोरोना महामारी के खात्मे के लिए शतचंडी यज्ञ और दूसरे विशेष अनुष्ठान चल रहे हैं. साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी देवी से कोरोना के खात्मे के गुहार लगा रहे हैं. श्री यंत्र पर आधारित शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर सर्व मनोकामनाओं की पूर्ति वाला स्थल माना जाता है.
विघ्नकर्ताओं का नाश पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक़ कालरात्रि स्वरुप में देवी मां विघ्नकर्त्ताओं का नाश करती हैं. इसलिए भक्तों को उम्मीद है कि कोरोना की महामारी से उन्हें अब जल्द ही निजात मिल सकती है.
ः ग्रेटर नोएडाः दो हफ्ते बीतने के बाद नहीं पकड़ा गया तेंदुआ, 3 दिनों से चहल-कदमी करता हुआ कैमरे में कैद
हाथरस और बलिया केस के आरोपियों को करणी सेना का समर्थन, दोनों मामलों में ठाकुर समुदाय से हैं आरोपी