अमरावती, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्रप्रदेश पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 1168 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है।प्रधान सचिव गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने आदेश दिया, वित्त विभाग ने तिमाही नियामक आदेश में ढील देते हुए बीई प्रवाधानों के तहत खर्चे के लिए 1168 करोड़ रुपये की बजटीय राशि जारी की।
यह राशि 14वें वित्त आयोग की ओर से ग्रामीण स्थानीय निकायों के अनुदान के रूप में जारी की गई है।
दरअसल इस राशि को 2019-20 में जारी किया जाना था, लेकिन इसे अब जारी किया गया है।
पंचायत राज और ग्रामीण विकास आयुक्त फंड को लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे।
-आईएएनएस
आरएचए/एएनएम