समस्तीपुर। बूढ़ी गंडक में बुधवार को गोपालपुर घाट के पास स्नान करने के क्रम में डूबी किशोरी का शव पानी में उपलाते हुए मिला। गुरुवार की सुबह घाट के बगल में ही उसका शव उपलाता देख ग्रामीणों को पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस प्रशासन के साथ रातभर ग्रामीण भी गोताखारों की मदद से शव को तलाश करने में जुटी रही। लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह में कुछ लोगों ने बूढी गंडक में उसके शव को उपलाता देख इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने घटनास्थल पर थाना के एसआई टूनानंद सिंह एवं एएसआई परशुराम झा को पुलिस बल के साथ भेजकर किशोरी के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। बता दें कि एक दिन पूर्व विजय राय की पुत्री 15 वर्षीया आरती कुमारी स्नान करने के क्रम में डूब गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है। इधर, शव मिलते ही माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है।
सड़क हादसे में जख्मी घायल महिला की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस