नई दिल्लीः मोदी सरकार ने दिवाली को देखते हुए कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि दशहरा से पहले ही केंद्र सरकार के 30 लाख कर्मचारियों को 3,737 करोड़ रुपये के बोनस का भुगतान शुरू होगा। सवाल उठ रहा है कि आपको दीपावली बोनस मिलेगा या नहीं तो जानिए।
.
- जानिए किन कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली बोनस का लाभ
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकार के कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट जैसे भारतीय रेलवे, पोस्ट ऑफिस, डिफेंस प्रोडक्शंस, ईपीएफओ, एम्प्लॉय स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के 17 लाख नॉन-गैजेटेड एम्प्लॉयज को 2,791 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव बोनस के तौर पर दिया जाएगा।
इसके अलावा केंद्र सरकार में काम करने वाले 13 लाख कर्मचारियों को 906 करोड़ रुपये का नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा।
- कैसे मिलेगा केंद्र की ओर से घोषित दीपावली बोनस
प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार की ओर से घोषित दीपावली बोनस सीधे सरकारी कर्मचरियों के बैंक अकाउंट में यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिये ट्रांसफर किया जाएगा. इससे उन्हें त्योहारी सीजन में नकदी की समस्या का सामना नहीं करना होगा। जावड़ेकर ने कहा कि इस बोनस से मध्यम वर्ग के हाथ में पैसा आएगा।
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस से सरकार के 30 लाख से अधिक नॉन-गैजेटेड कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा. इससे राजकोषीय खजाने पर 3,737 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
- जानें किस आधार पर मिलेगा बोनस
दीपावली बोनस की रकम अलग-अलग कर्मचारियों के लिए अलग होगी. दरअसल, सरकार की ओर से अपने कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट्स के लिए घोषित पीएलआई बोनस कर्मचारियों और प्रतिष्ठान के प्रदर्शन से जुड़ा है। आसान शब्दों में समझें तो ये बोनस कर्मचारी और प्रतिष्ठान की सालभर की परफॉर्मेंस के आधार पर अलग-अलग होगा। इसलिए इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध करा पाना मुश्किल है। अपने बोनस की जानकारी के लिए एचआर से संपर्क करें।