सोते समय हमेशा ध्यान रखें ज्योतिष से जुड़ी ये 6 बातें, वरना पड़ेगा पछताना

हम सभी को पर्याप्त नींद लेना बेहद जरूरी है। लेकिन सोते समय हम कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो ज्योतिष के हिसाब से हमें नहीं करनी चाहिए। आज हम आपको उन्ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. बेड के बीचों-बीच कोई लैम्प, पंखा या इलैक्ट्रानिक उपकरण आदि नहीं होना चाहिए।
2. घड़ी को कभी सर के नीचे ये बेड के पीछे नहीं रखना चाहिए। घड़ी को बेड के सामने भी नहीं लगाना चाहिए। इस से व्यक्ति के मन में हमेशा चिंता रहती है। घड़ी को बेड के बाएं या दाएं ओर ही लगाना चाहिए।

3. जिस बेड सोते हैं उस पर सिंपल डिजाइन की चादर और तकिया आदि लगाना चाहिए। ज्यादा डिजाइन वाले या रंग- बिरंगी तकिए और चादरों से बचें।
4. बेड रूम में मन्दिर या पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। इसके अलावा युद्ध या डरावने जानवर आदि की तस्वीरें भी नहीं लगानी चाहिए। सादे और सुन्दर चित्र या पेंटिंग लगाना शुभ माना जाता है।

5. बेड रूम के दरवाजे के सामने पैर करके नहीं सोना चाहिए ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
6. हमेशा दक्षिण दिशा में सिर और उत्तर दिशा में पैर करके सोना चाहिए, इस से गहरी नींद आती है।

अन्य समाचार