तेलंगाना में 10 लाख की आबादी पर एक लाख Corona Testing

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 43,916 नमूनों की जांच की गई, इसके साथ ही तेलंगाना दस लाख की आबादी पर सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला सातवां राज्य बन गया। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। राज्य में दस लाख की आबादी पर 1,00,670 नमूनों की जांच की गई, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 65,772 है। राज्य में फिलहाल 40,000-50,000 नमूनों की जांच रोजाना हो रही है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,554 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,19,224 हो गई। इसमें से 23,203 मामले सक्रिय हैं। इसी दौरान 1,435 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद राज्य में 1,94,653 मरीज कोविड-19 से उबर चुके हैं।
राज्य में रिकवरी रेट 88.79 फीसदी है, जबकि राष्ट्र्रीय औसत 87.5 प्रतिशत है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से सात और मौतें हुई, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,256 हो गया है। मृत्यु दर राष्ट्रीय दर 1.5 प्रतिशत के मुकाबले 0.57 फीसदी है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार