योगी सरकार ने दी खुशखबरी, यूपी पुलिस में बंपर भर्ती की तैयारी, यहां लें पूरी जानकारी

लखनऊ. देश में पहले से ही बेरोजगारों की कमी नहीं है। ऊपर से कोरोना की महामारी ने इसमें और इजाफा कर दिया है। अफसोस की बात तब हो जाती है, जब सरकार नौकरियां निकालती है और इन बेरोजगारों को वक्त पर उनकी जानकारी तक नहीं मिलती है। इसीलिए हम पूरी कोशिश करते हैं कि नई सरकारी भर्तियों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उन लोगों तक पहुंचाते रहें जिनके लिए ये सबसे जरूरी है।

अब इसी कड़ी में यूपी में नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि यहां पुलिस, दमकल व कारागार विभाग में जल्द बंपर भर्तियों की तैयारी है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड करीब 16,668 पदों पर भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा है।
भर्ती बोर्ड दिसंबर व जनवरी माह में दारोगा समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है।
दारोगा व पीएसी प्लाटून कमांडर पद व फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) के 9534 पदASI, मिनिस्टीरियल, व स्टैनो के 1329 पदकारागार सेवा में बंदी रक्षक के 3638 पद( महिला बंदी रक्षक के 626 पद)फायरमैन के 2065 पद वआरक्षी घुड़सवार पुलिस के 102 पद
यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी होगी। उसके बाद इच्छुक उम्मीदवार इसी लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अन्य समाचार