औरंगाबाद। चुनावी सरगर्मी के साथ जिले में कोरोना का तापमान चढ़ता जा रहा है। चुनावी सभा में उमड़ रही भीड़ के कारण परेशानी बढ़ गई है। अब शहर के साथ गांवों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। बुधवार को 2720 सैंपल की जांच में 18 संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3969 पहुंच गई है। अब तक 3765 ठीक होकर घर चले गए हैं। 12 की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 202 है। जांच में सात प्रखंडों में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। मंगलवार की जांच में सदर अस्पताल के दो कर्मी भी संक्रमित मिले हैं। कई घरों में पूरा परिवार संक्रमित हो गया है। पति-पत्नी के संक्रमित होने का मामला भी प्रकाश में आया है।
डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि दाउदनगर, रफीगंज, मदनपुर, गोह, हसपुरा, ओबरा, देव एवं जम्होर में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। दाउदनगर में 183, रफीगंज में 218 मदनपुर में 185, गोह में 278 एवं हसपुरा में 268 सैंपल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में ट्रूनट मशीन से 50 सैंपल की जांच हुई जिसमें तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 47 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया कि औरंगाबाद में एंटीजेन किट से 467 सैंपल की जांच की गई जिसमें 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह बारुण में 115 की जांच में 2, कुटुंबा में 185 की जांच में 4 एवं नवीनगर में 294 की जांच में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के कारण बाजार के साथ गांवों में भीड़ गई है। नेताओं की सभाओं में भीड़ उमड़ रही है। भीड़ में लोग मास्क लगाकर नहीं पहुंच रहे हैं। शारीरिक दूरी का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है। अगर ऐसी स्थिति रही तो आनेवाले दिनों में कोरोना के आंकड़े अप्रत्याशित तरीके से बढ़ सकते हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस