भाई की दुल्हन देख भावुक हुई कंगना रनौत कहा-आज उन्होंने अपने दिल का हिस्सा काटकर हमें दे दिया

मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस समय अपने हिमाचल प्रदेश स्थित घर में हैं। वह आए दिन परिवार के साथ अपनी वीडियो और तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अब कंगना ने अपने भाई की शादी का भी एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह काफी खुश दिखाई दे रही हैं। दरअसल कंगना अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए राज्य के मंडी जिले में भांबला पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने एक रस्म भी की, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है, 'करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है।
मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा खाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं।' कंगना द्वारा शेयर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे खूब शेयर भी किया जा रहा है।
दूल्हा-दुल्हन को दिया आशीर्वाद
इस वीडियो में कंगना दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देती हैं। तभी पंडित उनसे कहता है कि शगुन के तौर पर दुल्हन को पैसे दो। इसपर कंगना मजाक करते हुए मंडयाली भाषा में कहती हैं, 'कोई पैसे देआ, पैसे ता मैं लेंदे नी हैं।' इसका मतलब ये है कि कोई पैसे दो, पैसे तो मैं लाई नहीं हूं। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। जानकारी के मुताबिक कंगना के भाई अक्षय रनौत की भी शादी होने वाली है। वह चंडीगढ़ में रहने वाली एयर होस्टेस से शादी कर रहे हैं।
11 नवंबर को होगी भाई की शादी
कंगना के भाई अक्षत की शादी 11 नवंबर को है। बताया जा रहा है कि ये शादी जयपुर के एक पैलेस में होने वाली है। अक्षत की शादी को लेकर कंगना ने ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, 'आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तसवीरें, बधाई हिमाचल की एक परम्परा है शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है, अक्षत की शादी नवंबर में है आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं।' इससे पहले कंगना अपने चचेरे भाई की शादी में 21 और 22 अक्टूबर को शामिल हुई हैं।

अन्य समाचार