दुनिया का सबसे पतला और छोटा 5G स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है। इस फोन में आईफोन 12 वाले वो सभी फीचर मिलेंगे तो आईफोन में होते हैं। इस ऐपल 12 को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिया है।
इसके तहत 4 मॉडल्स लॉन्च किए गए है। जिनमें शामिल है iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max, लेकिन iPhone 12 mini अब तक का सबसे छोटा, सस्ता और स्लिम फ़ोन है। ये चरों सीरीज 5G है।
इनमें 5G सपोर्ट और ऐपल का A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ये फोन iOS 14 पर चलते हैं। अभी हम आपको iPhone 12 mini के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको बता दे, ऐपल ने ये दावा किया है कि ये स्मार्टफोन दुनिया का सबसे छोटा और स्लिम 5g फोन है।
इसको अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जैसे 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 69,900 रुपए है तो 128GB वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपए है। वहीं 256GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपए रखी गई है। इस फोन को यूज़र्स अलग अलग कलर में भी ले सकते हैं।
इसमे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, प्रोडक्ट (रेड) और वाइट कलर ऑप्शन दिए गए है। हालांकि अभी तक ये फाइनल नहीं हुआ है कि इसकी बिक्री भारत में कब से शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी छोटे फ़ोन के रूप में iPod mini, iPad mini और Mac mini के लिए यूज किया गया था। वहीं अगर iPhone 12 mini की बात करें तो इस फोन को छोटा रखते हुए बड़ा डिस्प्ले देने के लिए टच ID को हटाया दिया है उसकी जगह फेस ID दी गई है।
स्पेसिफिकेशन्स – ड्युअल सिम के साथ नैनो + ई-सिम का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 5.4-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें सेरेमिक शिल्ड ग्लास कवर भी मौजूद है। ये फ़ोन A14 Bionic प्रोसेसर से लैस है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
ये दोनों ही कैमरे 12MP के हैं। इसमें बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 15 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है। साथ ही इसमें 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
#Cricket Premier League 2020
#Actor Sushant Singh Rajput
#Happy Birthday Amit Shah
#Coronavirus
#Lifestyle