Share Market
Weather
Weather in Delhi
नई दिल्ली. कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मुबंई पुलिस ने बुधवार को नोटिस भेज पूछताछ के बुलाया है. मुबंई पुलिस ने ये नोटिस समुदायों के बीच कथित तौर पर वैमनस्य को बढ़ावा देने के आरोपों पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए भेजा है. भाई की शादी की खुशियों के बीच मुंबई पुलिस से मिले इस नोटिस का कंगना रनौत ने हमेशा की तरह अपने अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट कर मुंबई पुलिस को 'महाराष्ट्र के पप्पूप्रो' बता दिया.
खबरों की मानें तो मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली को समन जारी कर उन्हें अगले हफ्ते पेश होने के लिए कहा है. समन भेजे जाने के बाद कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा 'जुनूनी पेंगुइन सेना... महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी.' बता दें कि बॉलीवुड के कास्टिंग निर्देशक और फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सैयद द्वारा कोर्ट में एक याचिका लगाई गई थी.
इस याचिकाकर्ता की बातों को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'अदालत के निर्देश पर बांद्रा पुलिस ने रनौत और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिये जानबूझ कर की गई हरकत) और 124-ए (राजद्रोह) तथा 34 (समान मंशा रखने) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.'
उन्होंने बताया 'हमने रनौत और उनकी बहन को नोटिस जारी कर उन्हें उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा है. उनसे सोमवार और मंगलवार को उपस्थित होने को कहा गया है. अदालत में दायर शिकायत में सैयद ने आरोप लगाया था कि रनौत अपने ट्वीट और टीवी इंटरव्यू के जरिये पिछले दो महीनों से बॉलीवुड को 'परिवारवाद का केंद्र', 'पक्षपाती' आदि कह कर इसकी छवि खराब कर रही हैं.'
आपको बता दें कि शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया कि 'उन्होंने बहुत आपत्तिजनक टिप्पणी करके न सिर्फ उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, बल्कि कई कलाकारों की भावनाएं भी आहत की हैं.' फिलहाल इन दोनों कंगना अपने भाई की शादी में काफी व्यस्त हैं और मुंबई कब तक आएगी इसको लेकर अभी तक कंगना का कोई जवाब सामने नहीं आया है.