मधेपुरा। पुलिस लाइन परिसर में एसपी योगेंद्र कुमार ने संस्मरण दिवस के अवसर पर देश में शहीद हुए 264 जवानों को याद कर उनकी आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में 264 जवान देश की सेवा करते हुए इस वर्ष शहीद हो गए। मौके पर डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे, सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, मेजर जनक किशोर सिंह, इंस्पेक्टर बिरेन्द्र प्रसाद महतो, भर्राही थानाध्यक्ष रूदल कुमार, केके सिंह, शंभू यादव, ब्रजेश कुमार, राहुल कुमार, संदीप कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।
लोजपा प्रत्याशी साकार यादव पर प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस