चिरौंजी के बीजों का इस तरह दूध के साथ करे इस्तेमाल, बुढ़ापे में भी आएगी जवानी, जानिए इसके अनोखे फायदे..

आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको इन सभी परेशानियों से छुटकारा दिला देगी, हम जिस चीज की बात कर रहे हैं, वो है चिरौंजी के बीज, तो आज हम चिरौंजी के बीज के फायदों के बारे में बात करेंगे।

चिरौंजी वाला दूध पीने से आपकी स्किन नेचुरली गोरी होती है, झाइयाँ और झुर्रियां दूर होती हैं और बढती उम्र के लक्षण दूर होते हैं, ये दूध आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, जिससे आप बाहरी संक्रमण से बचे रहते हैं और शरीर स्वस्थ रहता है।
देशी घी में दो चम्मच चिरौंजी के बीजों के पाउडर को भून लीजिये, फिर इसे एल गिलास दूध में डालकर उबाल लेना है, और गुनगुना रह जाने पर रात में सोने से पहले पी लेना है, आप मिठास के लिए इसमें थोड़ी सी मिश्री मिला सकते हैं।
इस दूध को पीने से आपके शरीर की ताकत में वृद्धि होती है, इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो शरीर की मांसपेशियां और रक्तकोशिकाओं को अंदर से मजबूत और ताकतवर बनाता है, इसलिए अगर थोड़े से काम करने पर भी थकान होने लगती है तो चिरौंजी वाला दूध बहुत फायदेमंद होगा, इसके नियमित सेवन से ये परेशानी दूर हो जाती है।

अन्य समाचार