Maha Ashtami Navami and Dashami Date in Navratri 2020: शारदीय नवरात्रि अक्टूबर की 17 तारीख से शुरू हो गया है. नवरात्रि के इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नव स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इससे माता रानी भक्त से प्रसन्न होकर उन्हें सुख-शांति देती है और उनकी सभी मनोकामनाएं भी पूरा करती है. लेकिन इस बार दुर्गा अष्टमी (Maha Ashtami), महानवमी (Maha Navami) और दशहरा (Dussehra) की तिथियों को लेकर लोगों में कंफ्यूजन व्याप्त है, जोकि स्वाभाविक है, क्योंकि हिंदी पंचांग की तिथियां अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक़ 24 घंटे की नहीं होती. जहां अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखें हर 24 घंटे बाद बदलती हैं वहीँ हिन्दू पंचांग में तिथियों का कोई नियत समय नहीं होता. तिथियां 24 घंटे से पहले बदल सकती हैं और 24 घंटे के बाद भी. ऐसे में अष्टमी (Maha Ashtami), महानवमी (Maha Navami) और दशहरा (Dussehra) की तिथियों को लेकर भ्रम होना स्वाभाविक है, लेकिन इन तिथियों को लेकर परेशान न हों. आइये जानें इन तिथियों की तारीख और शुभ महूर्त के बारे में:-
शारदीय नवरात्रि 2020: अष्टमी तिथि
इस साल के शारदीय नवरात्रि में अष्टमी तिथि 23 अक्टूबर 2020 को सुबह 6 बजकर 57 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 24 अक्टूबर 2020 को सुबह 6 बजकर 58 मिनट तक रहेगी. ऐसे में भक्तों को अष्टमी का व्रत 23 अक्टूबर 2020 को रखना चाहिए. नवरात्रि के अष्टमी तिथि को मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है.
शारदीय नवरात्रि 2020: महानवमी तिथि
इस साल महानवमी की तिथि 24 अक्टूबर 2020 को सुबह 6 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 25 अक्टूबर 2020 को सुबह 7 बजकर 41 मिनट तक रहेगी. इस प्रकार इस शारदीय नवरात्रि में भक्त गण महानवमी का व्रत 24 अक्टूबर 2020 को रखें. महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
कन्या को भोजन कराना
वैसे तो नवरात्रि में किसी भी दिन कन्या को भोजन कराने से बहुत लाभ होता है. लेकिन अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या को भोजन कराना बहुत ही शुभ और अत्यंत मंगलकारी होता है. ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा इन कन्याओं के माध्यम से अपना पूजन स्वीकार करती हैं. इन कन्याओं को भोजन कराने से मां बहुत प्रसन्न होती हैं. तथा यह भोजन मां दुर्गा को प्राप्त होता है. इसलिए कन्याओं को भोजन बहुत ही विधि विधान से कराये जाने का विधान है.अष्टमी युक्त नवमी के दिन कन्या को भोजन कराने से अत्यंत और सर्वाधिक लाभ होता है.
नवरात्रि 2020: दशमी तिथि या दशहरा 2020 या विजयादशमी
शारदीय नवरात्रि के दशमी तिथि को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है. इस साल दशहरा 25 अक्टूबर 2020 को सुबह 7 बजकर 41 मिनट से आरंभ हो रहा है, जो कि 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक रहेगी. ऐसे में इस साल दशहरा 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
मां दुर्गा जी के मूर्ति का विसर्जन
मां दुर्गा जी की मूर्ति का विसर्जन 26 अक्टूबर को होगा. 26 अक्टूबर 2020 को सुबह 6.29 बजे से सुबह 8.43 बजे के बीच मूर्ति विसर्जन करना शुभ है.
Navratri Ashtami Navami: इस नवरात्रि की अष्टमी युक्त नवमी है अति मंगलकारी, इसलिए कन्या पूजन में करें यह काम, होंगे धनवान