भोजपुर में 80 वर्ष से ऊपर के 38,407 मतदाता करेंगे मतदान

भोजपुर। भोजपुर में 80 वर्ष से ऊपर के 38,407 मतदाता इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5,000 से 6,000 तक मतदाता 80 वर्ष से ऊपर के हैं। शत प्रतिशत मतदान के लिए बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 80 वर्ष से ऊपर के सर्वाधिक मतदाता शाहपुर विधानसभा में हैं तो सबसे कम मतदाता अगिआंव सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में हैं। बता दें कि संदेश विधानसभा क्षेत्र में इस उम्र के 5,414 मतदाता हैं। बड़हरा विधानसभा में 6,079 मतदाता, आरा विधानसभा में 5,174 मतदाता, अगिआंव सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 4,087 मतदाता, तरारी विधानसभा क्षेत्र में 5,278 मतदाता, जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में 5,549 मतदाता तो शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 6,866 मतदाता है।


---
सात विधानसभा क्षेत्र में 17,462 सेवा मतदाता
आरा: जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में सेवा मतदाताओं की संख्या 17,462 है। इसमें संदेश विधानसभा क्षेत्र में 2,809, बड़हरा में 3,433, आरा में 2,059, अगिआंव में 1,431, तरारी में 1,843, जगदीशपुर में 2,293 तथा शाहपुर में 3,594 है।
---
पीडब्लूडी मतदाताओं की संख्या 19,238
आरा: जिले में पीडब्लूडी मतदाताओं की संख्या 19,238 है। इसमें संदेश विधानसभा क्षेत्र में 5,984 बड़हरा में 2,215, आरा में 1,449, अगिआंव में 1,922, तरारी में 2,872, जगदीशपुर में 2,710 तथा शाहपुर में 2,086 है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार