शेखपुरा। विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान गुरुवार को होगा। मतगणना अगले महीने 12 नवंबर को पूर्णिया में होगी। गुरुवार को होने वाले मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस चुनाव में जिले के ढाई हजार मतदाता हिस्सा लेंगे। इसमे स्नातक पास महिला, पुरुषों की अलग से मतदाता सूची तैयार की जाती है। मतदान के लिए जिले में सात मतदान केंद्र बनाया गया है। सभी प्रखंडों में एक-एक मतदान केंद्र के अलावा शेखपुरा नगर परिषद कार्यालय में अलग से एक मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें शेखपुरा शहरी क्षेत्र के मतदाता अपना मतदान करेंगे। सभी सात मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। इस मतदान में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना है। इसको लेकर हर बूथ पर अलग से हेल्प डेस्क बनाया गया है। मतदाता की थर्मल स्क्रीनिग होगी। इसके बाद ही मतदान करने दिया जाएगा। यह मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। इसमें मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को वरीयता क्रम का वोट देंगे। मतदान संपन्न होने के बाद आज शाम में ही मतपेटियों को पूर्णिया भेज दिया जाएगा।
मतदान के दौरान सेल्फी लेने में फंस गए गुरुजी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस