गुजरात में शनिवार को कोराना संक्रमण के 1,161 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,635 तक जा पहुंची। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, अहमदाबाद में अब तक 1,868 और सुरत में 823 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों में मौतों का आंकड़ा 23 से 203 के बीच है। राज्य में अब तक 1,40,419 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस