आजकल दाद होना एक आम समस्या बन चुकी है बता दें कि दाद त्वचा से जुड़ी एक ऐसी समस्या है जिसमे खुजली के साथ - साथ उस स्थान पर जलन होने लगती है। दाद ज्यादातर जांघों के बीच होती है और ये लाल रंग का गोल आकार में होती है। अगर इसका इलाज जल्दी न करें तो ये शरीर के अन्य हिस्सों पर भी फैलने लगती है इसलिए इसे ख़त्म करना जरुरी होता है । यदि आप भी दाद से परेशान हैं और इससे जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज ही अपनाएं ये उपाय -
इसके लिए पहले जैतून का तेल और हल्दी ले उसके बाद जरुरत के हिसाब से जैतून के तेल में हल्दी मिक्स कर ले । फिर इस मिश्रण को दाद वाले हिस्से पर लगा ले। इस मिश्रण को 5 से 6 घंटे तक लगा रहने दें । ये उपाय लगातार एक हफ्ते तक इस्तेमाल करें।