beauty tips:अंडरआर्म्स के डार्कपन को दूर करने के लिए, इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करें

जयपुर।हमारी त्वचा की ठीक प्रकार से देखभाल ना करने के कारण त्वचा की रंगत बिगड़ जाती है।वहीं कई बार मृत कोशिकाएं अंडरआर्म क्षेत्र में जमा हो जाती हैं और इससे अंडरआर्म्स में डार्कपन आने लगता है।इसके अलावा बहुत सारे कैमिकल युक्त त्वचा उत्पाद में मौजूद रसायन हमारी त्वचा को डार्क बनाने में मदद करते है।अंडरआर्म्स के डार्कपन के कारण हम अपना पसंदीदा स्लीवलेस टॉप पहनने में शर्म महसूस कर सकते है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ खास घरेलू उपायों के बारे में बता रहें है, जो अंडरआर्म्स के डार्कपन को दूर करने में मदद कर सकते है।
नींबू रस का करें इस्तेमाल- नींबू में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण पाएं जाते हैं, जो कि त्वचा के लिए प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करते है।यह त्वचा को हल्का करने के अलावा उन कोशिकाओं को बाहर निकालने में भी मदद करते है जो समय के साथ मृत हो जाती हैं।आप नींबू रस का इस्तेमाल कर अंडरआर्म्स के डार्कपन को दूर कर सकते है।
टमाटर रस का करें इस्तेमाल- कच्चे टमाटर का रस अंडरआर्म क्षेत्र में त्वचा को हल्का करने में मदद करता है।जिससे अंडरआर्म्स का डार्कपन दूर होता है।इसके अलावा टमाटर का रस पसीने को कम करने में भी मदद करता है जो कि अंडरआर्म्स क्षेत्र के काले पड़ने का एक प्रमुख कारण होता है। नींबू के रस की तरह, टमाटर के रस में भी विरंजन गुण होते हैं जो त्वचा को पोषण देकर त्वचा की चमक को बढ़ाते है।
साफ सफाई का ध्यान रखें- अंडरआर्म्स के डार्कपन की समस्या से बचने के लिए आप त्वचा की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।क्योंकि अंडरआर्म्स में जमा गंदगी इस काला बनाने में मदद करती है।

अन्य समाचार