जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने शुरू की सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग, लखनऊ पहुंची टीम
अदिति त्यागी - कोरोना काल में हुए अनलॉक फेज में बॉलीवुड सितारों ने अपनी अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और टी -सीरीज के मालिक की पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate2) की शूटिंग शुरू कर दी है। दोनों नवाबों के शहर लखनऊ (Lucknow) में फिल्म कर शूट कर रहे हैं।
लखनऊ में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग 21 अक्टूबर से शुरू होगी। टीम जनवरी 2021 तक अपनी शूटिंग को जारी रखेगी । सत्यमेव जयते 2 साल 2021 में 12 मई को रिलीज़ होगी और माना जा रहा है कि यह फिल्म ओरिजनल से ज्यादा बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है।
Finally after a year & the half long wait my film #SatyamevaJayate2 goes on floor. Extremely Thankful for this opportunity?@TheJohnAbraham #MilapZaveri @monishaadvani @nikkhiladvani @madhubhojwani Thank you to all my dear fans & wellwishers for your constant LOVE & Support ? pic.twitter.com/hd54dHPLJh
खुद दिव्या खोसला ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के जरिये भी दी। दिव्या ने एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा - आखिरकार डेढ़ साल बाद। मेरी फिल्म सत्यमेव जयते 2 फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। इस मौके के लिए बेहद आभारी हूँ। आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए मेरे सभी प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद।
शूटिंग के बारे में फिल्म के डायरेक्टर निर्देशक मिलाप जावेरी ने कहा, पहले दिन हम केवल लीड जोड़ी यानि जॉन और दिव्या के साथ शूटिंग करेंगे, लेकिन बाद में हर्ष छाबड़ा, गौतमी कपूर, शाद रंधावा, अनूप सोनी और साहिल वैद जैसे अन्य अभिनेता इसमें शामिल होंगे । उन्होंने आगे कहा, हम पूरे लखनऊ में शूटिंग करेंगे, जिसमें महलों और कॉलेजों जैसे जगहों को शामिल किया गया है। कुछ लाइव स्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, इसलिए भीड़ अंदर नहीं घुस सकती। शूटिंग के मौके पर केवल हमारे कास्ट और क्रू ही मौजूद रहेंगे ।
बता दें कि हाल के दिनों में बॉलीवुड के कई निर्देशक शूटिंग के लिए लखनऊ को चुन रहे हैं। लखनऊ में अब तक जॉली एलएलबी 2, बुलेट रजा, इशकजादे, बाला सहित कई बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
Related Story