मुम्बई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुम्बई सिटी एफसी ने बुधवार को स्ट्राइकर बार्थोलोमेव ओग्बेचे के साथ करार करने की घोषणा की।मुम्बई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन के लिए ओग्बेचे को अपने साथ जोड़ा है। क्लब ने कहा है कि यह करार एक साल के लिए होगा।
ओग्बेचे ने इस करार को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि मुम्बई सिटी एफसी में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है और इस टीम में खिताब जीतने की इच्छा भी है। मैं इस टीम के लिए अपना सौ फीसदी देने का प्रयास करूंगा।
36 साल के ओग्बेचे आईएसएल में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और केरला ब्लास्टर्स के लिए खेल चुके हैं। दोनों टीमों की उन्होंने कप्तानी की थी। नार्थईस्ट के लिए ओग्बेचे ने 18 मैचों में 12 और ब्लास्टर्स के लिए 16 मैचों में 15 गोल किए थे।
-आईएएनएस
जेएनएस