इस्तेमाल जयपुर।हमारे शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी के कारण कई प्रकार की समस्याएं होने लगती है जिसका असर हमारी त्वचा पर दिखाई देता है।इससे हमारी आंखों के नीचे काले घेरे या डार्क सर्कल्स की समस्या होने लगती है।डार्क सर्कल्स की समस्या शरीर में पानी की कमी, आयरन की कमी, तनाव और पर्याप्त नींद ना लेना व डाइट में पोषक तत्वों की कमी कारण होने लगती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से डार्क सर्कल्स की परेशानी से छूटकारा पा सकते है।—
आंखों की मालिश करें— आप डार्क सर्कल्स की समस्या से छूटकारा पाने के लिए नारियल तेल और बादाम के तेल को मिलाकर आंखों के चारों ओर हल्के हाथों से मालिश करें।इससे डार्क सर्कल्स की परेशानी दूर होती है।
आई पैक का करें इस्तेमाल— आप नारियल, नींबू का रस और कद्दूकस किया हुआ खीरा मिलाकर आई पैक तैयार कर अपने आंखों पर लगाएं।प्रतिदिन इस आई पैक का इस्तेमाल करने से आंखों के नीचे बनने वाली डार्क सर्कल्स की परेशानी दूर होती है।
टमाटर आई टोनर टमाटर में खास प्रकार के एक्सफ़ोलीएटिंग तत्व पाएं जाते है।ऐसे में आप डार्क सर्कल्स की परेशानी को दूर करने के लिए नींबू के रस और टमाटर के ताज़े रस को मिलाकर प्रतिदिन आँखों की त्वचा की मालिश करें और नारियल पानी से धोएं।इससे आंखों की त्वचा को पोषण मिलता है और आंखों के नीचे होने वाली डार्क सर्कल्स की परेशानी दूर होती है।
पर्याप्त पानी का करे सेवन— शरीर में पानी की कमी के कारण भी डार्क सर्कल्स की परेशानी होने लगती है।इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन अवश्य करें।