कहते हैं वक्त के साथ-साथ इंसान का चेहरा भी बदलने लगता हैं, उन्हीं में से एक हैं माथे की झुर्रियां। जो एक समय के बाद खुद ही पड़ने लग जाती हैं।
चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिन्हे अपनाकर आप माथे की झुर्रियां दूर कर सकते हैं। दरअसल, ये झुर्रियों वृद्धाअवास्था की निशानी है, लेकिन अब इसको बुढ़ापे की निशानी बिल्कुल नहीं कहा जा सकता, क्योंकि हमारी जीवनशैली, तनाव तथा थकावट के कारण से वक्त से पहले ही माथे पर झुर्रियों पडऩा आम बात हो गई है।
अगर आप भी इससे परेशान है तो आप अपने खान-पान का धयान रखकर तथा कुछ घरेलू नुस्खे अपना कर इस समस्या का हल निकालना चाहते हैं। तो चलिए आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ नुस्खे
- अलसी का तेल स्किन के लिए बेहद गुणकारी होता हैं। ये माथे की झुर्रियां हटाने में काफी मददगार साबित हो सकता है। अगर आप हर 15 दिन में एक बार दो-तीन चम्मच अलसी के तेल का सेवन करेंगे तो आपको अपने माथे की झुर्रियां गायब होती नजर आएंगी।
-अक्सर हमें खूब पानी पीना चाहिए, जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो। क्योंकि स्किन को हाइड्रेट तथा झुर्रियों से पानी बचाता हैं। पानी का भरपूर सेवन ग्रंथियों में पानी की कमी नहीं होती है और वे सूखती नहीं हैं। इसलिए रोजाना नियमित रूप से 8-10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए।
-आप माथे पर प्राइमर का यूज कीजिए, जिससे झुर्रियों चमत्कारी रूप से छिप सकती हैं। -तेल की मसाज झुर्रियों हटाने के लिए बेहद गुणकारी टिप्स है। झुर्रियों के आस-पास हल्के हाथों से कम से कम 10 मिनट तक गर्म ऑलिव ऑयल से मालिश करें। बेहतर परिणाम के लिए आप ऑलिव ऑयल में नारियल के तेल की कुछ बूंदें भी मिल सकते हैं।
-अगर आप भी परेशान हैं माथे की झुर्रियों से। तो आप एलोवेरा और अंडा मिक्स करके पेस्ट अपने माथे पर 15 मिनट लगाकर रखना चाहिए। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
-माथे की झुर्रियों से बचाव के लिए आप घर में पड़ा अंडा और क्रीम मास्क का यूज भी कर सकते हैं इस मास्क को बनाने के लिए आप अंडे एवं क्रीम को फेंट लें तथा इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें। फिर इस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर धो लें।
ं-
अपनाएं ये टिप्स, और बनाए अपनी गर्दन गोरी !