अपनाएं ये टिप्स, और बनाए अपनी गर्दन गोरी !

चेहरे के साथ-साथ शरीर के सभी अंगों का ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि हम चेहरे के लिए तो बहुत कुछ करते हैं,लेकिन ओर अंगों का ध्यान रखना भूल जाते हैं। इसमें से एक हैं गर्दन।

गर्दन का साफ होना भी बेहद आवश्यक है। गर्मियों में महिलाएं डीप नेक सूट या टॉप पहनती हैं लेकिन गर्दन काली होने के कारण से उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में वह बेहद से ब्यूटी सामान का यूज करती हैं लेकिन अधिक फर्क नहीं पड़ता। इसके लिए कॉफी की मदद से गर्दन के कालेपन को दूर किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इसके यूज से होने वाले लाभ के बारे में
.आवश्यक सामग्री - दो चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच चीनी, 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा,एक चम्मच नींबू का रस,एक चम्मच जैतून का तेल,एक चम्मच गुलाब जल
ऐसे बनाएं विधि: सर्व प्रथम एक बाउल में कॉफी, चीनी तथा बेकिंग पाउडर डाल लीजिए तथा अच्छे से मिला लीजिए। अब इसमें नींबू का रस, गुलाब जल एवं जैतून का तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कीजिए।
इसे गर्दन पर लगाना चाहिए और 5-7 मिनट के लिए हाथ से हल्की मसाज कीजिए। कॉफी और चीनी से गर्दन की डेड त्वचा निकल जाएगी। 20 मिनट के बाद पानी से गर्दन को साफ कीजिए। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए सप्ताह में 2-3 बार इस पैक का यूज कर सकते हैं।
ं-
मोटापा से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये तरीका !

अन्य समाचार