दीवाली के अवसर पर घर का हर कोना सजाया जाता है और घर रोशनी से जगमग रहता है. घर को इलेक्ट्रिक स्ट्रिप, एलईडी बल्ब फैंसी लाइट, दीयों आदि से रोशन किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजकल स्मार्ट लाइट और बल्ब का इस्तेमाल सजावट के लिये किया जाने लगा है. इनमें लाइट को कंट्रोल करने सहित कई फीचर्स आते हैं.क्या है स्मार्ट लाइटिंग स्मार्ट लाइट एक लाइटिंग सिस्टम है जिसे आप एप से कंट्रोल कर सकते हैं. इसे एपल या एंड्रॉइड फोन पर कंट्रोल किया जा सकता है. एप्लिकेशन से आप बल्बों की ब्राइटनेस को बदल सकते हैं. यदि बल्बों में कलर एलईडी हैं तो आप उनके कलर भी बदल सकते हैं. इसमें असिस्टेंट सपोर्ट भी रहता है. ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन पर टैप करके या फिर अपने पसंदीदा वॉयस-एक्टिव पर्सनल असिस्टेंट पर बोलकर इन्हें ऑपरेट कर सकते हैं.दीवाली के अवसर पर मार्केट में कई तरह की स्मार्टलाइट्स की बिक्री के लिये मौजूद हैं. इनमें स्मार्ट बल्ब, स्ट्रिप, वाईफाई से कनेक्ट होने वाले स्मार्ट लाइट स्टार्टर किट आदि शामिल हैं. इन्हें अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इनकी कीमत कई कंपनी डिस्काउंट भी दे रही हैं. मार्केट में स्मार्ट स्ट्रिप लाइट्स एक पूरी रेंज मौजूद है जिनमें से कई तो मिलियन से अधिक शेड्स और कलर्स दे रहे हैं. साथ ही इन लाइट्स को वाई-फाई के माध्यम से जोड़कर आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, और वॉयस कमांड के जरिये एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट या एप के जरिये से अपनी पसंद की लाइट को सेट कर सकते हैं. आप इस दीवाली ट्रेडिशनल लाइटिंग के साथ-साथ ही स्मार्ट लाइटिंग से भी दीवाली मना सकते हैं.यह भी पढ़ें Navratri Ashtami Navami: इस नवरात्रि की अष्टमी युक्त नवमी है अति मंगलकारी, इसलिए कन्या पूजन में करें यह काम, होंगे धनवान Navratri 2020: जानिए, इस बार नवरात्रि में क्या हैं दुर्गा अष्टमी, महानवमी और दशहरा की सही तिथियां