नवरात्र पर विशेष : यहां देवी के दर्शनमात्र से दूर होते हैं 'कष्ट', ये है मान्यता

गोंडा। सुखनई नदी के तट पर स्थित मां बाराही देवी का मंदिर देशभर में स्थित मां भगवती के 51 शक्तिपीठों में 34 वां शक्तिपीठ है। यहां पर दर्शनमात्र करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। वैसे तो प्रतिदिन यहां भक्तों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन शारदीय व बसंत के नवरात्र में यहां प्रदेश व जनपद के कोने-कोने सहित पड़ोसी देश नेपाल से यहां भक्तों का ताता लगा रहता था। इस बार देश में फैले कोरोना संक्रमण से भक्तों की भीड़ में कमी आई है। जनपद मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में स्थित सूकर क्षेत्र के मुकंदपुर में शक्तिपीठ बाराही देवी का मंदिर की छटा देखते ही बनती है। नवरात्रि के दिनों में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं।

यहां गिरा था मां का जबड़ा
पाताल लोक पहुंचने के लिए भगवान विष्णु ने की थी शक्ति की उपासना
मन्दिर स्थित सुरंग से भगवान वाराह ने पाताल लोक जाकर हिरण्याक्ष का वध किया

अन्य समाचार