शर्मनाक: पत्नी ने मायके जाने को कहा तो पति ने कर दिया गंजा

यूपी में महिलाओं के प्रति रोज बहुत सी घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में एक और शर्मनाक घटना सामने आई है जहां पति ने पत्नी को गंजा ही कर डाला है। दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश में बदायूं के बिसौली इलाके के पिंदरा गांव का है। जहां पत्नी सीमा के ताऊ का देहांत होने पर जब उसने पति से ताऊ के अंतिम दर्शन पर जाने के लिए पति से कहा लेकिन पति उसे ले जाने के लिए राजी नहीं था। पत्नी के जिद्द करने पर पति ने पत्नी के बालों को ब्लेड से काट डाला और उसे गंजा कर डाला।


हैवानियत की हद यहीं नहीं रूकी बल्कि पति ने पत्नी को गंजा करने के बाद उसे पीटा भी। बेटे के इस कारनामे को सास ससुर बस देखते रहे। इसके बाद जब पत्नी को कमरे में बंद कर दिया गया तो वह मौके का फायदा उठाकर रोशनदान से भाग निकलने में कामयाब हुई। भाग निकलने के बाद वह अपनी बुआ के पास पहुंची और सारी बात बताई। इसके बाद बुआ और पत्नी दोनों पुलिस गए जहां पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर बदायूँ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का कहना है कि यह मामला गंभीर है। जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

अन्य समाचार