कोविड-19: एंटी बॉडी को लेकर बड़ा दावा!

देश में भले की कोरोना के नये मामले अब कम आ रहे हैं पर अब भी इससे सावधान रहने की जरूरत है। आईसीएमआर ने इसे लेकर एक चेतावनी भी जारी की है।

प्रभात खबर पर छपी खबर के अनुसार, आईसीएमआर के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अगर शरीर में पांच महीने में एंटी बॉडीज़ कम होती हैं तो शख्स फिर से संक्रमित हो सकता है।
इसलिए अधिकारी ने संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाने और कोरोना से बचने के लिए बताये गये नियमों का पालन करने की अपील की।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के निदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि हम आंकड़े देख रहे हैं कि कितने लोग संक्रमित हुए, ठीक हुए और फिर संक्रमित हुए।
आम तौर पर हम जानते हैं कि शरीर में एंटी बॉडीज़ तीन से पांच महीने तक रहती हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, सीडीसी ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति 90 दिन के बाद फिर से संक्रमित हो जाता है तो आप इसे पुनःसंक्रमण बताते हैं।

अन्य समाचार