Navratri 2020: जानिए, इस बार नवरात्रि में क्या हैं दुर्गा अष्टमी, महानवमी और दशहरा की सही तिथियां

नवरात्रि का आज पांचवा दिन है और दुर्गा अष्टमी, महानवमी और दशहरा तिथि को लेकर लोगों के बीच संशय बना हुआ है. इसका कारण हिन्दी पंचांग और अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखों के बीच का समय है. अंग्रेजी कैलेंडर में 24 घंटे में तारीखें होती हैं जबकि हिन्दी पंचांग में तिथियां 24 घंटे से कम और ज्यादा हो सकती हैं. इसिलिये हिन्दी पंचांग के अनुसार कई बार तिथियों के एक ही तारिख में होने से दो त्योहार भी एक ही दिन पड़ जाते हैं. इसलिये महाष्टमी, महानवमी और दशमी की सही तिथि जानना जरूरी हो जाता है.

महाअष्टमी
इस बार अष्टमी तिथि 23 अक्टूबर को सुबह 06.57 बजे आरंभ होकर 24 अक्टूबर की सुबह 06.58 बजे तक रहेगी. इसिलये महाअष्टमी का व्रत इस बार 23 अक्टूबर को ही रखा जाएगा.
महानवमी महानवमी की तिथि 24 अक्टूबर को सुबह 06.58 बजे से प्रारंभ होकर अगले दिन सुबह 07.41 मिनट तक रेहगी. इसिलये महानवमी व्रत 24 अक्टूबर को रखा जायेगा. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है.
विजयादशमी इस वर्ष दशमी तिथि 25 अक्टूबर को सुबह 7.41 बजे शुरू होकर 26 अक्टूबर की सुबह 9 बजे रहेगी. इसिलये दशहरा या विजयादशमी 25 अक्टूबर को मनाई जायेगी.
कन्या पूजन इस बार कन्या पूजन 24 अक्टूबर को किया जायेगा. वैसे महाष्टमी और महानवमी दोनों को कन्या पूजन किया जाता रहा है.
यह भी पढ़ें Navratri Ashtami Navami: इस नवरात्रि की अष्टमी युक्त नवमी है अति मंगलकारी, इसलिए कन्या पूजन में करें यह काम, होंगे धनवान
Navratri 2020: नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता को इन मंत्रों से करें प्रसन्न, जानें आरती

अन्य समाचार