संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन : आगामी 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की होने वाली चुनावी सभा को लेकर कार्यक्रम स्थल सुअरा हवाई अड्डा पहुंच मंगलवार को डीएम पंकज दीक्षित, एसपी सत्यवीर सिंह के साथ एसपीजी के आइजी समेत कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में हेलीपैड निर्माण, स्थल पर चल रहे कार्य, मंच व्यवस्था के साथ-साथ सभा स्थल के इर्द-गिर्द के गांवों की जानकारी भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लिया गया, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो। डीएम द्वारा कार्यक्रम से संबंधित मामले की जानकारी बारीकी से लिया गया।
बिहार के डबल इंजन की सरकार में ही विकास ने पकड़ी रफ्तार: नित्यानंद यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस