जकार्ता। इंडोनेशिया नवम्बर से दिसम्बर 2020 तक पहले चरण में 9.1 मिलियन लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के डिसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन डायरेक्टर जनरल अचमद युरीआंटो ने जानकरी दी है कि पहले चरण में उन लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी जिन्हें कोरोना संक्रमण का अधिक खतरा है।
इन लोगों में मेडिकल और पब्लिक सर्विस के कार्यकर्ता, एयरपोर्ट कर्मचारी, सैनिक और पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके बाद यह वैक्सीन 18 से 59 साल तक तक की उम्र वालों को दी जाएगी है। इसका कारण यह है कि वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल इसी उम्र के लोगों के बीच किया गया है।