जहां दोस्ती होती हैं वहां प्यार भी होता है ये बात तो आपने सुनी ही होगी. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है. जिसको बहुत ही सूझ-बूझ और नाजुक तरीकों से चलाने की आवश्यकता होती है क्योंकि दोस्ती के बीच में अगर प्यार की बात आ जाए तो ऐसे में दोस्ती भी खराब हो सकती है. अक्सर कई लोग अपने प्यार के बारे में बताने से डरते हैं क्योंकि उनको ऐसा लगता है कि ऐसा करने से कहीं उनकी दोस्ती भी न खत्म हो जाए. अगर आप भी कुछ ऐसी ही स्थिति है, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी दोस्ती को खत्म होने से बचा सकते हैं.
प्यार और दोस्ती में फर्क समझें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उनके कितना करीब हैं, लेकिन आपको अपनी दोस्ती को एक बेहतर तरीके से चलाने की आवश्यकता होती है. दोस्ती और प्यार के बीच महज छोटा सा ही फर्क होता है, यदि आप इस फर्क को समझने में कामयाबी हासिल कर लेते हैं, तो आप अपनी दोस्ती को बहुत अछ्छे तरीके से चला सकते हैं.
भावनाओं को काबू में रखें आपको हमेशा अपनी भावनाओं के बारे में जागरुक रहने की जरूरत होती है. अगर आपको लग रहा है कि आपकी भावनाएं आपके दोस्त के लिए बढ़ रही हैं तो आपको उस पर रोक लगाने की आवश्यकता होती है. आप अपनी भावनाओं की परख करें कि आपके दिल में दोस्त को लेकर किस तरह की भावनाएं आ रही हैं. अगर आप प्यार की भावना समझ कर उन्हें अपने दोस्त से शेयर करते हैं तो आपकी दोस्ती खतरे में आ सकती है.
अपनी लाइफ के बारे में ज्यादा बात न करें दोस्ती हमारी जिंदगी में बेहद मायने रखती है क्योंकि यह लाइफ को काफी आसान बना देती है. लेकिन आपको अपने दोस्त के साथ कौन सी बाते शेयर करनी चाहिए कौन सी नहीं. इस बात की आपको समझ होनी चाहिए. अगर आप उनको अपनी सारी बाते बताएंगे तो आपको उनसे एक तरह का लगाव हो सकता है जो धीरे-धीरे प्यार में भी बदल सकता है.
अपने बॉयफ्रेंड की बुराई न करें कई लोग जब किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो वो अपने बॉयफ्रेंड की सारी बातें अपने दोस्त को बताने लग जाते हैं. लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है क्योंकि इससे आप अपने दोस्त की तरफ ज्यादा आकर्षित हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपका दोस्त आपको समझाने लगेगा तो आप सोचेंगे कि आपका दोस्त ही आपके लिए एक अच्छा पार्टनर है.
Chanakya Niti: चाणक्य की इन बातों को जिसने जान लिया वो इंसान को पहचानने में कभी नहीं खा सकता है धोखा