मधेपुरा। बीएन मंडल विवि अन्तर्गत तीन अंगीभूत महाविद्यालयों में बीएड की पढ़ाई पर ग्रहण लगने से छात्रों में निराशा है। इस मामले में छात्र संगठन एआइएसएफ ने संगठन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य, राज्य उपाध्यक्ष सह बीएनएमयू प्रभारी हर्षवर्द्धन सिंह राठौर के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी में संगठन के राज्य परिषद सदस्य सह संयुक्त जिला सचिव सौरभ कुमार, एआइवाइएफ के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य शंभू क्रांति, पूर्व छात्र नेता अक्षु देव को शामिल किया गया है। इसी बाबत हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि एक ही सत्र में तीन सौ सीटों पर नामांकन पर रोक लगने से छात्रों में निराशा ही नही हाथ लगी है बल्कि बीएनएमयू के द्वारा लगातार नैक से अच्छे अंक पाने की कोशिश को भी झटका लगा है। संगठन का हर संभव प्रयास रहेगा कि नामांकन पर लगी रोक को हटाने के लिए कारगर पहल किया जाए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए विवि से मांग की जाएगी। राठौर ने कहा कि बीएनएमयू में बीएड को कि सरकारी कॉलेजों में खत्म कर निजी महाविद्यालयों में बीएड को समृद्ध करने की साजिश चल रही है। संगठन इसे किसी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगा। उन्होंने साफ किया कि एआईएसएफ बीएड करने को प्रयासरत युवाओं सहित विभाग के टीचिग और नन टीचिग स्टाफ के साथ है उनके हक के लिए संगठन हर संभव सकारात्मक पहल करेगा। संगठन के जांच समिति के सदस्य सौरभ कुमार, शंभू क्रांति, अक्षू देव ने कहा कि दुखद है कि बीएड नामांकन में जारी काउंसिलिग में जिला मुख्यालय के तीन कॉलेजों के नाम नहीं होने पर कॉलेज और विश्वविद्यालय ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की जगह समाधान को प्राथमिकता नहीं दी। संगठन प्रकरण की गहनता से जांच कर अग्रेतर पहल की मांग करेगा।
शहर में आज यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस