जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। विधानसभा चुनाव में होने वाले मतगणना को ले सोमवार को स्थानीय समाहरणालय परिसर में निर्वाचन आयोग की तरफ से वीडियो कांफ्रेंसिग आयोजित की गई। सासाराम व नोखा के सामान्य प्रेक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित वीसी में प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को मतगणना कार्य से अवगत कराया गया।
चुनाव के जिला नोडल अधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता चेतनारायण राय ने बताया कि काउंटिग को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिग आयोजित की गई, जिसमें राजनीतिक व निर्दलीय प्रत्याशियों के अभिकर्ता शामिल हुए। उन्हें शांतिपूर्ण मतगणना को ले किए गए उपायों व चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस