आमिर खान के बेटे जुनैद फिल्म के ऑडिशन में हुए रिजेक्ट, पापा ने भी नहीं की कोई मदद
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी एक्टिंग और अपने काम के चलते दुनिया भर में बहुत ही फेमस है। अब तक कई फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुके हैं। अब आमिर के बाद उनके बेटे जुनैद खान भी काफी समय से फिल्मों में आने के लेकर चर्चा में रहे है। इसके लिए जुनैद काफी मेहनत भी कर रहे थे। जुनैद खान एक मलयालम फिल्म "इश्क" के रीमेक से बॉलीवुड में कदम रखने का भी सोच रहे थे लेकिन अब लगता है कि उनका ये सपना पूरा नहीं हुआ। खबर है कि इस फिल्म के लिए जुनैद खान ने ऑडिशन दिए थे जिसमे वो रिजेक्ट हो चुके हैं। ऐसे में आमिर खान ने अपने बेटे की कोई भी मदद करने से साफ मना कर दिया है।
वहीं दूसरी और खबर ये भी है कि जुनैद आदित्य चोपड़ा की फिल्म से भी डेब्यू कर सकते हैं। सूत्र के मुताबिक आदित्य हमेशा यंग टैलेंट्स पर नजर रखते हैं और वह अपने आगामी आगामी प्रोडक्शन वेंचर्स में एक न्यूकमर को लॉन्च करने चाहते थे। सूत्र ने कहा कि कई राउंड के ऑडिशन के बाद आदित्य ने आमिर के बेटे जुनैद को चुना है। सूत्र ने आगे कहा कि जुनैद भले ही आमिर के बेटे थे, लेकिन उन्हें ऑडिशन प्रोसेस के दौरान अन्य एक्टर्स की तरह ही ट्रीट किया गया।
आपको बता दें कि जुनैद खान ने लॉस एंजेलिस के अमेरिकन अकादमी ऑफ ड्रैमेटिक आर्ट्स से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है। आपको बता दें कि जुनैद टीवी शो मास्टरमाइंड का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा फिल्म पीके में भी जुनैद ने राजकुमार हिरानी को असिस्ट किया है।
Related Story