Ludo Trailer : क्राइम और कॉमेडी का कॉकटेल है फिल्म लुडो का ट्रेलर ! अभिषेक, राजकुमार और पंकज ने खींचा ध्यानRelated Story

Ludo Trailer : क्राइम और कॉमेडी का कॉकटेल है फिल्म लुडो का ट्रेलर ! अभिषेक, राजकुमार और पंकज ने खींचा ध्यान

कोरोना काल लंबे समय तक बंद रहने के बाद सिनेमा हॉल्स खुल गए हैं कि लेकिन दर्शक ना के बराबर पहुंच रहे हैं। थिएटर्स में इन दिनों पुरानी फिल्में ही रिलीज हो रही हैं, ये भी एक वजह हो सकती है कि लोग पिक्चर देखने नहीं जा रहें। इसी बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धड़ाधड़ बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं। अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan), राज कुमार राव ( Raj Kummar Rao ), आदित्य रॉय कपूर ( Aditya Roy Kapoor ) और पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) की फिल्म लुडो ( Ludo Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस डार्क कॉमेडी फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी है। 12 नवंबर को दीवाली के मौके पर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी । लुडो के जैसे चार खाने होते हैं वैसे ही ट्रेलर में चार कहानियां दिखाई गई हैं और आखिर में चारों कहानी की कड़ियां जुड़ती हैं। पहली कहानी में अभिषेक बच्चन बच्ची के किडनैपर के रोल में हैं। दूसरी कहानी में आदित्य रॉय कपूर और सान्या मल्होत्रा की लव स्टोरी हैं। वहीं तीसरी कहानी राजकुमार की जो कि एक वेटर हैं। उनकी लाइफ में स्कूल के दिनों की प्रेमिका वापस आती है और अपने पति को जेल से छुड़ाने के लिए कहती है। चौथी कहानी रोहित श्रॉफ की है। 2 मिनट 47 सेकेंंड के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव का दिलचस्प अंदाज नजर आ रहा है, वहीं पंकज त्रिपाठी ट्रेलर की जान हैं।
जग्गा जासूस के फ्लॉप होने के करीब 3 साल बाद अनुराग बासु ने किसी फिल्म का निर्देशन किया है। लंबे समय वो एक डार्क कॉमेडी की योजना बना रहे थे और अब वो रिलीज के लिए तैयार है। अनुराग की फिल्म के ट्रेलर को सराहा जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है। दीवाली के मौके पर इस फिल्म की टक्कर लक्ष्मी बॉम्ब और छलांग से होगी। खास बात ये कि लुडो में काम कर रहे राजकुमार राव अपनी ही फिल्म छलांग से टक्कर ले रहे हैं। लक्ष्मी बॉम्ब 9 नवंबर को रिलीज हो रही है और छलांग 13 नवंबर को और इन दोनों के बीच 12 नवंबर को लुडो स्ट्रीम होगी।

Related Story

अन्य समाचार