अक्षय कुमार एक बार फिर कपिल के शो में पहुंचे फिल्म प्रमोशन के लिए, खिलाड़ी ने कह दी ये बड़ी बात
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। अक्षय की यह फिल्म अगले महीने 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
Thank you for all the love n fun we had on shoot after so long paji ?? u were on fire ? as always.. lots of love n respect ❤️? best wishes to u n the whole team of #LaxmiBomb #LaxmiBombontkss #TheKapilSharmaShow ? https://t.co/eA28HA1k3G
बता दें, बहुत दी जल्द टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अक्षय अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग भी हो चुकी है, जहां अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी और रियल लक्ष्मी भी दिखाई देंगी। बता दें, अक्षय और कपिल का नाता बहुत पुराना है। जब से कपिल का शो आया है, तब से अक्षय अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने उनके शो पर जरूर जाते हैं।
Three’s not always a crowd! Team #LaxmmiBomb with the real Laxmi on sets of #TheKapilSharmaShow today! @kiaraaliaadvani @laxminarayan_tripathi @kapilsharma
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Oct 18, 2020 at 5:26am PDT
अक्षय के ट्वीट ने लोगों को किया हंसने पर मजबूर ऐसे में जब अक्षय फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे, तो शूटिंग पूरी होने के बाद कपिल ने एक ट्वीट पर अक्षय का शुक्रिया किया, लेकिन बदले में अक्षय ने कपिल को ऐसा मजेदार रिप्लाई दिया कि लोग हंसने पर मजबूर हो गए, हालांकि अक्षय ने मजाक-मजाक में ही कपिल पर रिश्वत देने का आरोप लगा दिया। दरअसल, कपिल ने एक ट्वीट कर लिखा, 'प्यार और मस्ती के लिए आपका शुक्रिया। आपने तो आग लगा दी थी। आपकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं।'
I think my film promotions are incomplete without your show now...either it’s that or you bribe all my film’s marketing team ?? But seriously thank you for a fun day, see you soon ? https://t.co/qD9uLAbd1P
कपिल के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अक्षय ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मेरी किसी भी फिल्म का प्रमोशन तुम्हारे शो पर आने से पहले पूरा नहीं हो सकता। अब या तो यही सच है, या फिर तुम मेरी मार्केटिंग टीम को रिश्वत दे रहे हो, लेकिन वैसे दिल से शुक्रिया, बहुत मजा आया।' बता दें, अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिवाली के मौके पर यानी 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। मेकर्स फिल्म को हॉटस्टार के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में थियेटर्स में भी रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Related Story