पोलैंड के एक नन्हें फैन ने सुशांत के लिए नवरात्र में लिया है ये प्रण !Related Story

पोलैंड के एक नन्हें फैन ने सुशांत के लिए नवरात्र में लिया है ये प्रण !

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरी दुनिया के फैन्स उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। उनकी मौत को चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन फैन्स और उनके अपनों का इमोशंस जरा कम नहीं पड़ा है। जहां सुशांत के फैन्स अब तक उनके लिए जस्टिस की मांग को लेकर आवाज उठाते रहे हैं वहीं पोलैंड का एक लड़का सुशांत को लेकर खबरों में है।

#NavratriDeeksha4SSRDuring this #navaratri2020 festive days, being a Christian, I will observe Deeksha for the #truth of #SSR sudden demise to cone out. I will be a #Vegan for 9 daysGodess #Durga will bless us ?Let's carry the Thread forwardR u with Me?@shwetasinghkirt pic.twitter.com/u3biXF6RfJ

दरअसल पोलैंड का यह लड़का सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की उम्मीद लिए 9 दिनों के नवरात्रि दीक्षा रखने का फैसला ले चुका है। नवरात्रि के शुरुआत में ही इस लड़के ने कह दिया था कि वह इस दौरान पूरे 9 दिवों के लिए वीगन ( किसी भी ऐनिमल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं) बनने जा रहे हैं। इसके पीछे वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि वह ऐसा इसलिए करने जा रहे हैं ताकि सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत का सच जल्द सामने आए।
सिर्फ इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि सुशांत के लिए वह मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम का भी जाप कर रहे हैं। इसे लेकर किए गए पोस्ट में सुशांत की बहु श्वेता सिंह कीर्ति को भी टैग किया गया है।

नवरात्रि से पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की एक पुरानी पोस्ट शेयर की है जिसमें उनकी मां की एक अनदेखी तस्वीर है। सुशांत की इस पुरानी पोस्ट में उनकी मां की 2 तस्वीरें हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'मां, नवरात्रि की संध्या पर मैं आपसे शक्ति और ज्ञान की प्रार्थना करती हूं। मुझे गर्व है जिस तरह आपने हमारा पालन-पोषण किया। चलिए, दुर्गा पूजा की शुरुआत अपनी खुद की मां को सम्मान दिए जाने से शुरू करते हैं। आशा है कि यह नवरात्रि सभी को दिव्य शक्ति से भर दे।'

Related Story

अन्य समाचार