ऋचा चड्ढा बोलीं- मेरी जिंदगी तनिष्क के एड जैसी, मुझे अली की फैमिली से बहुत प्यार मिला

इन दिनों तनिष्क एड को लेकर लोगों का गुस्सा अभी भी ठंडा नहीं हुआ है। इस विज्ञापन को लोगों ने लव जिहाद का मुद्दा करार दिया। हालांकि इस एड को हटाया जा चुका है लेकिन लोग अभी भी इस मुद्दे पर लगातार बहस कर रहे हैं। इस पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी राय रखी। कुछ स्टार्स को तो यह एड बहुत पसंद आई लेकिन कुछ ने इस का जमकर विरोध किया। वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को तो अपनी लाइफ ही इस एड की तरह लगती है।


दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा कि उनकी लाइफ पूरी इस एड की तरह हैं। एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान वह कहती हैं ,' मेरी तो जिंदगी ही उस एड के जैसी है। मुझे अली के परिवार वालों से काफी प्यार मिला है। उसे भी हमारी फेमिली से काफी प्यार मिला है। मुझे तो इस बात का दुख होता है जिन्हें दूसरों की शादी के फैसले से तकलीफ होने लगी है।'

अपने रिश्ते की बात को लेकर ऋचा कहती हैं,' हम बहुत मुश्किल से ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर पाते हैं लेकिन हम एक दूसरे के साथ जितना भी समय बीताते हैं वह अच्छा ही होता है। ' अब भई ऋचा ने बिना किसी का नाम लिए यह बता दिया कि प्यार में कभी भी कोई धर्म नहीं होता है।

अन्य समाचार