स्किन कैंसर के इन लक्षणों से अवश्य बचें

धूप से झुलसती हुई त्वचा स्किन कैंसर का सबसे बड़ा शिकार हो सकती है। लेकिन इस बीमारी के पीछे यह एक ही कारण है कहना अत्यधिक मुश्किल है। स्किन कैंसर को पहचाने के लिए हमें इस बीमारी के लक्षणों की अवश्य ही समझ होनी चाहिए।

इस बीमारी के पहले सिम्पटम्स आपको अपने चेहरे, कान, गर्दन, होंठ व हाथों की त्वचा पर नज़र आएंगे। आमतौर पर यहां से शुरू होकर ये गंभीर बीमारी आपके पूरे शरीर में फैलती है। सबसे जरूरी बात यह है कि आपको इसके लक्षणों पर अत्यधिक ध्यान देना होगा। लक्षण नज़र आने पर तुरंत इलाज कराएं वरना ये आगे चलकर आपको गंभीर परेशानी में डाल सकते हैं।
मेलेनोमा स्किन कैंसर का एक प्रकार है। इस प्रकार का स्किन कैंसर मेलेनिन बनाने वाली कोशिकाओं में भी आरंभ हो जाता है। हालांकि, इस प्रकार का कैंसर बहुत कम लोगों को होता है लेकिन अन्य स्किन कैंसर के मुकाबले यह भी अत्यधिक खतरनाक साबित हो सकता है।

अन्य समाचार