लड़कियों को सजना सवरना बेहद पसंद होता है। वह सजने के लिए हर वो चीज करती है जो उन्हें सुंदर बनाती है, फिर चाहे वह डांस पार्टी के लिए तैयार हो रही हो, या फिर गरबा नाइट के लिए, वह हर त्योहारों में खुद को सुंदर दिखाने के लिए कपड़ों से लेकर मेकअप तक हर वह चीज करती हैं जो उन्हें खूबसूरत बना दे। क्योंकि खूबसूरती ही हमारी सुंदरता का राज है। आपको बता दे, नवरात्रि त्योहार में होने वाले गरबों का कल्चर गुजरात से आगे बढ़कर देश के हर हिस्सों में फैल चुका है।हर जगह गरबा और डांडिया का रास किया जाता है। यह उन त्योहारों में से एक है जो लड़का और लड़की दोनों को बेहद पसंद है। वहीं अगर फैशन की बात करे तो बॉलीवुड और टीवी सीरियल्स में इसकी झलक देखने को मिल ही जाती है। अगर आप भी इस नवरात्रि के लिए गरबा नाईट ऑउटफिट ढूंढ रही है तो आज हम आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है की फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के ऐसे खास ऑउटफिट लुक्स बताने जा रहे है जिन्हे आप एक झटके में पसंद कर लेंगे। क्योंकि ऐसे त्योहारों में सबसे ज्यादा ऑउटफिट पसंद करने में ही वक्त निकल जाता है। तो चलिए देखते है शिवांगी जोशी के उन लुक्स को - अगर आप अपने लिए बेस्ट ऑउटफिट ढूंढ रही है तो शिवांगी जोशी का ये गोल्डन वर्क वाला ब्लाउज़ और लहंगा स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट आप पसंद कर सकती है। ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस लुक को आप गोल्डन शिमर दुपट्टे के साथ कम्पलीट कर सकती है। साथ ही कुछ मैचिंग एक्सेसरीज़ भी कैरी करेंगी तो आप और भी खूबसूरत नजर आएंगे। इस लुक में देख सभी आपकी तरफ अट्रैक्ट हो जाएंगे। इसके अलावा सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए आप पेस्टल ग्रीन चोली के साथ मरून रंग का लहंगा पहन सकती है। आप देख सकती है शिवांगी जोशी के इस लुक में उनकी स्लीव्स काफी ट्रेंडसेटर हैं। इस लुक की सबसे अच्छी खासियत ये है कि इस लुक में गेटअप में दुपट्टे को कैरी करने और उसे संभालने के झंझट से शांति मिलेगी। इसमें आप कोई भी हेयर स्टाइल बना सकती है। यदि लहंगे में हेवी वर्क किया हुआ है तो फिर एक्स्ट्रा एक्सेसरीज़ पहनने से बचना चाहिए।वहीं आप त्योहार के समय लेहंगा नहीं पहनना चाहती है तो अनारकली सूट ट्राय कर सकती है। इसमें आप हेवी वर्क वाला यह गोल्डन और ऑफ व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहन सकती है ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आप इस सूट के साथ गोल्डन शिमरी दुपट्टा भी आप पर खूब जंचेगा। आपके ऊपर ये लुक बेहद सूट करेगा। वहीं अगर आप नाईट पार्टी में ऑउटफिट डिसाइड कर रहे है और अभी तक नहीं कर पाए है तो इस लुक को आप एक बार जरूर ट्राय करें। पिंक लहंगा और ब्लाउज़ के साथ आप कुछ एक्सेसरीज़ सेलेक्ट कर इसके साथ पहन ले हर कोई आपकी तरफ देखता ही रह जाएगा। लोगों की नजरें आप पर से हटेगी। आप देख सकते है ये लुक शिवांगी के ऊपर कितना सूट कर रहा है। साथ ही उनके इस लहंगे में ब्लाउज़ की नेक लाइन, स्लीव्स और लहंगे पर बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है, जिससे एक्सेसरीज़ सेलेक्ट करने वाला टाइम बच जाएगा। त्योहारों के अवसर पर आप शिवांगी जोशी का यह लुक ट्राय कर सकते हैं। इस ड्रेस में लांचे पर गोल्डन एंब्रॉडरी की गई है, जिससे आउटफिट काफी सोबर लग रहा है। इस लुक में आप खूबसूरत लग सकती है। इस ऑउटफिट के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनेगी तो और भी खूबसूरत लगेंगी। साथ ही इसमें चूड़ियां या ब्रेसलेट पहनने की कोई टेंशन नहीं रहेगी। वहीं आप शिवांगी की तरह ऐसी नथ एक्सेसराइज़ कर सकती हैं। जैसा की आप सभी जानते है ज्यादातर लड़कियां गुलाबी रंग की दीवानी होती हैं। ऐसे में शिवांगी जोशी का लुक ट्रेंडी होने के साथ ही काफी अलग भी है। लहंगे के स्लीवलेस होने की वजह से आप एक्सेसरीज़ पहन सकती है फिर चाहे वो बड़ी हो या छोटी। साथ ही मल्टीकलर्ड चूड़ियां, ईयररिंग्स, हेवी ब्रेसलेट इस लुक के काफी जमेगा। वहीं कभी कभी आप पूरे आउटफिट पर सिर्फ दुपट्टे को हेवी रखकर भी ट्राय कर सकती है।अगर बात त्योहार को एंजॉय करने की है और आपको उसके लिए कोई बेस्ट ऑउटफिट ढूंढ़ना है या आपको मिल नहीं रहा है तो आप शिवांगी का एवरग्रीन ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन ट्राय कर सकते हैं। इसके लिए आप साथ में ब्लैक फ्लेयर्ड स्कर्ट भी पहन सकते है। ये आपके ऊपर बेहद अच्छा लगेगा। आपको बता दे, शिवांगी जोशी का यह लुक भी किसी बार्बी डॉल या प्रिंसेस से कम नहीं लग रहा है। इस लुक को आप पार्टी के लिए ट्राय कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस में फुल स्लीव्स करके भी ट्राय कर सकती है। इस लुक में आप हेयर स्टाइल में या तो बन बनाए या फिर पोनीटेल भी बना सकती है। दोनों ही इस लुक के साथ बेहद सूट करेगा। कुछ लोग शॉर्ट ड्रेस या मॉडर्न आउटफिट में ही कंफर्टेबल फील करते हैं। अगर आप भी शॉर्ट ड्रेस या मॉडर्न आउटफिट में ही कंफर्टेबल फील करते है तो मल्टीकलर्ड ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और मिड लेंथ मैचिंग स्कर्ट एके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ आपको दुपट्टे या लहंगे को संभालने का इश्यू जो नहीं होगा।