तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार थमती दिख रही है।
साक्षी समाचार पर छपी खबर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 26,027 कोविड परीक्षण किए गए जिनमें से 948 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,23,059 हो गई है।
कोरोना वायरस पीड़ितों में से चार लोगों की हाल ही में मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,275 हो गया है।
कोविड से हाल ही में 1,896 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। इससे राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2,00,686 हो गई। वर्तमान में राज्य में 21,098 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
तेलंगाना चिकित्सा विभाग ने सोमवार को कोरोना पर एक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया और इसी के अंतर्गत ये बातें बताई।
बुलेटिन से पता चला कि अब तक राज्य में 38,56,530 कोरोना परीक्षण किए जा चुके हैं। भारत में कोरोना पीड़ितों की रिकवरी रेट 88.02 प्रतिशत है, जबकि राज्य में यह 89.96 प्रतिशत है।
वहीं देश में कोरोना मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है जबकि तेलंगाना में यह 0.57 प्रतिशत है। इस जानकारी से राज्य के लोग कोरोना को लेकर कुछ हद तक राहत की सांस ले सकते हैं।