नई दिल्ली: विधानसभा चुनावो की तारीख नजदीक आरही है वैसे ही ये जुबानी सियासत तेज हो गई है, सत्ता और विपक्ष के बीच जंग छिडी हुई है इसी बीच में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. लालू ने चुनावी जंग में उतर कर नितिश कुमार पर तंज कसते हुऐ प्रश्न पूछा कि बिहार में अब हिंद महासागर भेजा जाए क्या? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब थक गए हैं और आपको आराम करना चाहिए.
लालू यादव ट्वीट के जरिये नितिश कुमार पर तंज कसते हुऐ नजर आए उन्होने लिखा, "बिहार में अब हिंद महासागर भेजा जाए क्या? पंद्रह सालों की नाकामी पर खाली गाल बजाएंगे क्या? नीतीश कुमार! आप थक गए हैं, अब आराम कीजिए." लालू यादव ने आरजेडी का एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति सवाल पूछ रहा है कि ये पानी लेकर कहां जा रहे हो भाई, कहीं आग लगी है क्या? तो जवाब आता है- समुंदर बनाने जा रहे हैं बिहार में, नीतीश जी कहते हैं समुंदर दो तब कारखाना लगाऊंगा.