नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,5०,273 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 579 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,61० हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि इस महीने दूसरी बार संक्रमण के नए मामले देश में 6०,००० से नीचे दर्ज हुए हैं और करीब तीन महीने के बाद देश में एक दिन में मृतकों की संख्या 6०० से कम हुई। देश में इससे पहले 13 अक्टूबर को 6०,००० से कम नए मामले सामने आए थे। वहीं कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन संख्या आठ लाख से नीचे है।
आंकड़ों के अनुसार अभी 7,72,०55 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 1०.23 फीसदी है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.26 फीसदी है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 2० लाख के पार जबकि 23 अगस्त को 3० लाख, पांच सितंबर को 4० लाख, 16 सितंबर को 5० लाख, 28 सितंबर को 6० लाख और 11 अक्टूबर को 7० लाख से पार चले गये थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 18 अक्टूबर तक 9,5०,83,976 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 8,59,786 नमूनों की जांच रविवार को हुई। (एजेंसी)