संवाद सूत्र, नासरीगंज: विधानसभा चुनाव को ले प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरडीहां में सीमा सुरक्षा बल को ठहराया जाएगा। बीएसफ के पहुंचने के पूर्व रविवार को उड़नदस्ता दल ने दंडाधिकारी सह सीओ श्याम सुंदर राय, थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ सुरक्षा बलों के ठहरने की सुविधा समेत अन्य व्यवस्था को ले विद्यालय का निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि सौ सदस्यीय बीएसफ की यह कंपनी सोमवार की देर शाम को यहां आएगी, जो इस विद्यालय में ठहरेगी। जिसको ले ठहरने पेयजल, शौचालय, बिजली, विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की व्यवस्था समेत अन्य का जायजा गया। शेष् बचे कामों को सु²ढ़ बनाने का निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिया गया है। मौके पर एसआइ नीरज कुमार, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह,एचएम धनंजय कुमार सिंह, शिक्षक मोहम्मद मोख्तार, मोहम्मद शकील,सद्दाम समेत अन्य उपस्थित थे।
आचार संहिता उल्लंघन को ले प्रशासन ने जब्त किया लोजपा कार्यालय से पोस्टर-बैनर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस