अक्सर हम जीवन में धोखा तभी खाते हैं जब हम भरोसा या विश्वास अपने से भी ज्यादा किसी दूसरे पर करने लगते हैं किसी दूसरे पर अत्यधिक भरोसा हमें जीवन में नुकसान पहुंचा देता है बहुत पुराने गाने की लाइन है विश्वास में बास है विष का इसका मतलब यह हुआ आपके द्वारा किया हुआ विश्वास आपके लिए जहर की तरह कार्य करेगा.यदि आप कोई कार्य कर रहे हो कार्य अच्छा होगा क्योंकि उस पर आपको विश्वास है और विश्वास के अंदर स्थित ज्ञान शक्ति और दृढ़ संकल्प से उत्पन्न होता है आप अगर अपने काम पर भरोसा करते हो उसके पूरे होने की 100% संभावना है परंतु जब आप किसी और का विश्वास करते हैं तो हो सकता है उस व्यक्ति के अंदर इतनी क्षमता ना हो जितना आप उस पर भरोसा कर रहे हैं. इसलिए आप जब कोई काम करते हैं तो अपने आप पर पूरा विश्वास रखें परंतु दूसरों पर उतना विश्वास ना रखें जिससे कि आपका जीवन संकट में पड़ जाए.