अक्सर प्यार में रूठना मानना चलता रहता है। इसके बिना प्यार में रोमांस गायब हो जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसे में आपके छोटे से मजाक से भी आपकी प्रेमिका रूठकर जा सकती है। इन्हीं छोटी बातों से कभी-कभी रिश्तों में दरार इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि बात ब्रेक अप तक पहुंच जाती है। ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको करने होंगे ये काम।
रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के तरीके
उसे मनाने के लिए उसके हाथ को पकड़कर कहें कि आपसे गलती हुई है। वैसे भी माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता है उल्टे माफी मांगने से प्रेमिका के नजरों में आपकी इज्जत और बढ़ जाएगी।
अगर आपकी प्रेमिका आपसे नाराज है तो उसे मनाने की कोशिश करें। अगर किसी बात को लेकर आपकी प्रेमिका बहस करने लगे तो आप उससे बहस न करें बल्कि शांत होकर इसका हल निकालने की कोशिश करें।
अगर कोई इंसान गुस्सा है उसी वक्त उसे हंसी मजाक वाली किसी बात से हंसा दिया जाए तो उसका गुस्सा पल भर में दूर हो जाता है।
रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के लिए आप एक बार अपनी रूठी हुई प्रेमिका से रोमांटिक अंदाज में ये कहकर देखिए कि गुस्से में तुम और भी हसीन लगती हो।