औरंगाबाद। कुटुंबा प्रखंड के रेफरल अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा रेफरल अस्पताल में 25, प्रखंड कार्यालय में 11 सहित कुल 36 संदिग्धों की जांच सैंपल लेकर की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
बताते चलें कि रेफरल अस्पताल कुटुंबा के मेडिकल टीम द्वारा शुरू से अबतक कुल 15,760 लोगों की जांच एंटीजन किट से हो चुकी है। जिसमें 192 लोग अबतक पॉजिटिव कुटुंबा प्रखंड भर से आ चुके हैं और 11 फॉलोअप पॉजिटिव है। अबतक 111 लोग रिकवर हो चुके हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने पॉजिटिव आए केस को होम क्वारंटाइन या औरंगाबाद जिले के बभंडी में रहने को सलाह दी है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार ने पॉजिटिव आने वाले केस के लिए होम क्वारंटाइन/बभंडी ले जाने के लिए गाड़ी की भी व्यवस्था कर रखी है। विदित हो कि कोरोना जांच में राजीव कुमार, डीके यादव, जय नंदन शर्मा, अमर कुमार, कुमार राहुल, प्राणपति कुमारी , माधुरी कुमारी , रीना कुमारी , मार्थिना टुड्डू , शोभाकांत कुमारी , अलका कुमारी , अनिता कुमारी , मांति कुमारी, चंद्र शेखर कुमार, निभा कुमारी, रिभा कुमारी, हिरामोती कुमारी सहित को कोरोना जांच के लिए लगाया गया है। राजीव कुमार सिंह को जिला से कोविड - 19 से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गई है एवं विकास कुमार सिंह एवं अमृत कुमार सिन्हा को रिपोर्टिंग के लिए लगाया गया है। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में रविवार को कोरोना (कोविड-19) की 153 लोगों की जांच की गई। जिसमें एक पॉजिटिव पाई गयी हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि सीएचसी में 23 एवं पंचायत स्तर पर पाठक बिगहा में 130 लोगों को जांच किया गया है। कोरोना की जांच नियमित रूप से सीएचसी में चल रहा है। जहां शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जांच की व्यवस्था कराई गई।
छापेमारी में शराब भट्ठी ध्वस्त, 24 क्विंटल महुआ नष्ट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस